Tuesday, June 30, 2020

Bihar Police Constable Results For written examination for PET (Advt. No. 02/2019)

Bihar Police Constable Results For written examination for PET (Advt. No. 02/2019)


Bihar Police Constable Results

If you are looking Bihar Police Constable Results .You are on right place.we have good collection of   Bihar Police Recruitment Results Written Examination for PET  .Please scroll down and check out our collections. Read our CENTRAL SELECTION BOARD OF CONSTABLES (CSBC) Published Results This year on 29-05-2020 of Constable   – 11880 Posts vacancies.


बिहार पुलिस बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में ‘सिपाही’ पद की 11,880 रिक्तियों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परीक्षाफल आयोजित लिखित परीक्षा का परीक्षाफल


 


  1. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार राज्य में वर्ष 2019 में बिहार पुलिस । बिहार सैन्य पुलिस । विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी । बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में ‘सिपाही’ पद की 11,880 रिक्तियों के विरूद्ध दिनांक 04.10.2019 को विज्ञापन संख्या 02/2019 राज्य के प्रमुख समाचार-पत्रों में तथा पर्षद के वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था।

  2. उक्त विज्ञापन के क्रम में दिनांक 12.01.2020 (रविवार) को कुल 6,68,016 (छ: लाख अड़सठ हजार सोलह) एवं दिनांक 08.03.20 20 (रविवार) को कुल 5,96,641 (पाँच लाख छियान्नवे हजार छः सौ एकतालिस) अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में 10,52,243 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए । 460 अभ्यर्थी कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित किए गए । 10,51,783 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया गया एवं भर्ती हेतु विहित प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए विभिन्न कोटियों (गृह रक्षक एवं गैर गृह रक्षक सहित) के लिए मूलतः उपलब्ध रिक्तियों के पाँच (05) गुणा उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा {Physical Efficiency Test (PET)} के लिए मेधाक्रमानुसार आरक्षण कोटिवार चयन किया गया।


  3. अगले चरण में अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के साथ-साथ, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) यथा- दौड़, गोला फेंक तथा ऊँची कूद आदि में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा । शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी । सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं (यथा-दौड़, ऊँची कूद एवं गोला फेंक) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी ।

  4. लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण “शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल यहाँ प्रकाशित किया जा रहा है । शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन जुलाई, 2020 के तृतीय सप्ताह से प्रस्तावित है ।

  5. पुलिस मुख्यालय के पत्रांक-964/442558/पी-3 दिनांक-27.09.2019 द्वारा प्राप्त अधियाचना की शर्तों के अधीन विज्ञापन संख्या-02/2019 के अंतर्गत “बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों यथा- बिहार पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस / विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी । बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में ‘सिपाही’ के रिक्त पदों की संख्या 11,880 (ग्यारह हजार आठ सौ अस्सी) है । जिसका विवरण निम्नवत् है

11880 Posts


  • Gen :-  4778 Posts

  • BC :- 1419 Posts

  • EBC :- 2129 Posts

  • EWS :- 1188 Posts

  • SC :-  1893 Posts

  • ST  :-  119 Posts

  • BC Female :- 354 Posts

Download Bihar Police Constable Result (PDF)


The post Bihar Police Constable Results For written examination for PET (Advt. No. 02/2019) appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.