Tuesday, June 30, 2020

Bihar Police Squad Constable PET Admit Card 2020

Bihar Police Squad Constable PET Admit Card 2020


Bihar Police Mobile Squad Constable Recruitment 2019
विज्ञापन संख्या 04/2019 के अंतर्गत परिवहन विभाग में ‘चलन्त दस्ता सिपाही’ पद पर चयन से
संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन सत्यापन हेतु सूचना

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के अवसर पर सभी अभ्यर्थी निर्दिष्ट समय पर अपने प्रवेश-पत्र तथा निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्रों तथा उनकी एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे :


  • वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र जिसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस आदि)।

  • मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्ति (हाईविंग लाईसेंस) मूल रूप में, विज्ञापन की तिथि 28/10/2019 तक या इसके पूर्व का निर्गत हल्का मोटर वाहन (LMV) अथवा भारी मोटर वाहन (HMV) अनुझप्ति ही मान्य होगी।

  •  प्रवेश-पत्र के साथ संलग्न द्राईविंग लाईसेंस सत्यापन प्रपत्र को (जहाँ से ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत है), वहाँ से सत्यापित कराकर लाना अनिवार्य होगा । अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ससमय ड्राईविंग लाईसेंस सत्यापन प्रपत्र को सत्यापित कराकर अपने साथ अवश्य लाएँ ।

  • इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र। दिनांक 01.08.2019 तक या इसके पूर्व की शैक्षणिक अर्हता मान्य होगी।

  • जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट की मूल प्रति)।

  • सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग कोटि के लिए)। महिला अभ्यर्थियों (विवाहित/अविवाहित) के जाति प्रमाण-पत्र पर पिता का नाम एवं पता अंकित होने पर ही मान्य होगा।

  • क्रीमीलेयर में नहीं आने संबंधी प्रमाण-पत्र (पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)। कीमीलेयर रहित (NCL) प्रमाण-पत्र, महिला अभ्यर्थियों (विवाहित/अविवाहित) के कीमीलेयर प्रमाण-पत्र पर पिता का नाम एवं पता अंकित होने पर ही मान्य होगा।

  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (सभी आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए ) |

  • बिहार राज्य के गृह रक्षक (यदि हो तो) होने संबंधी प्रमाण-पत्र | सभी गृह रक्षक अभ्यर्थियों को अपने साथ केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनंदपुर, बिहटा से निर्गत बुनियादी प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र तथा होम गाई का वैध आई कार्ड दस्तावेज सत्यापन के समय लाना अनिवार्य होगा ।

  • बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के पोता/पोती/नाती/नातीनी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (बिहार सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पत्र संख्या-11687/सा0प्र0, दिनांक-30.08.2016 में विहित प्रपत्र के अनुसार) ।

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सदस्य होने संबंधी प्रमाण-पत्र । बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 2622, दिनांक 26 फरवरी, 2019 (गजट संख्या 284) के द्वारा विहित प्रपत्र में ।

  • भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को अपना पीपी0ओ0 तथा डिस्चार्ज बुक लाना अनिवार्य होगा ।

  • बिहार राज्य के सरकारी सेवक (यदि हों तो) होने संबंधी प्रमाण-पत्र, नियंत्री प्राधिकार द्वारा

>>बिहार चलन्त दस्ता सिपाही के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिड कार्ड यहां से डाउनलोड करें


>>Download PET Exam Notice


Important Dates


 


  • Application Begin :29/10/2019

  • Last Date for Apply Online : 29/11/2019

  • Last Date for Pay Exam Fee :29/11/2019

  • Rejected List Available : 24/12/2019

  • Exam Date : 02/02/2020

  • Admit Card Available : 18/01/2020

  • Result Available : 29/05/2020

  • PET Admit Card Available : 15/06/2020

Bihar Police Mobile Squad Constable Recruitment 2019



 


The post Bihar Police Squad Constable PET Admit Card 2020 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.