Tuesday, June 30, 2020

Bihar Pravasi Registration Form – बिहार Pravasi Help Line No. – Online Form

Bihar Pravasi Registration Form – बिहार Pravasi Help Line No. – Online Form


Bihar Pravasi Registration Form

Bihar Pravasi Registration Online Form 2020(बिहार  यात्रा पंजीकरण प्रपत्र ) – अगर आप बिहार के निवासी हैं  और आप लोग  Lockdown  के वजह से प्रवासी मजदूर, छात्र,  यात्री, तीर्थयात्री  बिहार  राज्य से बाहर फंसे हुए हैं   उनके लिए  बिहार सरकार के द्वारा  बिहार  अपने राज्य वापस लाने के लिए  Bihar Pravasi Registration Online Form 2020 (बिहार यात्रा पंजीकरण प्रपत्र )  प्रारंभ की गई है |  जो भी बिहार  के निवासी  बिहार  से बाहर किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं  वाह  अगर बिहार  राज्य वापस आना चाहते हैं Bihar Pravasi Registration Online Form (बिहार यात्रा पंजीकरण प्रपत्र )  पर अपना पंजीकरण करा कर  बिहार  वापस आ सकते हैं |


बिहार  राज्य के मुख्यमंत्री Nitesh Kumar जी ने बिहार  के सभी प्रवासी मजदूरों को लाने की योजना बना चुके है |


Bihar  Pravasi Registration Form https://covid19.bihar.gov.in/














ArticleBihar Pravasi Registration Form 2020
CategoryBihar  Yojana
AuthorityBihar Government
StateBihar
Started byChief Minister Shri. Nitish Kumar
Apply ModeOnline
Official Website http://disastermgmt.bih.nic.in/

 


बिहार के आपदा राहत विभाग ने अपने सारे नम्बर जारी किये, जिस पर संपर्क कर लोग अपने वापस लौटने का इंतज़ाम कर सकते हैं.


बिहार के लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्य में काम करते हैं और वे लोग डॉन के कारण वहां फंसे हुए हैं  वे बिहार वापसी के संबंध में नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं


 आपदा प्रबंधन विभाग कंट्रोल रूम नंबर -0612-2294204,2294205


 सैनिक आयुक्त का कार्यालय बिहार भवन नई दिल्ली के


 हेल्पलाइन नंबर -011-23792009,011-23014326,011-23013884


अन्य राज्य में लोगों की वजह से फंसे छात्रों को विशेष रूप से सहायता पहुंचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग का डेडिकेटेड


हेल्पलाइन नंबर 0612-2294600


 बिहार राज्य में  फंसे हुए लौटने के इच्छुक आने राज्य के लोगों के लिए पंजीकरण हेतु लिंक  https://covid19.bihar.gov.in/


कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के मद्देनजर सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई कर दिया है. साथ ही सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों और अन्य को उनके गृह राज्य में पहुंचाने की व्यवस्था करने की अनुमति दे दी है. सरकार ने पहले फंसे लोगों को उनके राज्यों तक भेजने के लिए सिर्फ बसों की अनुमति दी थी, लेकिन राज्य सरकारों के अनुरोध के बाद विशेष ट्रेनों की अनुमति दी गई.


Note :- बिहार आने वाले सभी प्रवासी मजदूर 21 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे और जब वहाँ से 21 दिन के बाद निकलेंगे तो जहाँ वे जिस राज्य में फंसे हुए थे, उनको वहाँ से यहां तक आने में जितना भी पैसा लगा है, चाहे रेल का भाड़ा हो या अन्य प्रकार से कोई उनका पैसा लगा हो, उसके अलावा 500 रूप्ये राज्य सरकार और उन्हें देगी। जो भी बाहर से आए हैं हर व्यक्ति को न्यूनतम 1000 रूपये दिये जायेंगे।


Important Links


  • राज्य एवं जिला हेल्पलाइन फोन नंबर

अन्य राज्यों में फंसे बिहार आने के इच्छुक बिहारवासी अपने वर्तमान वास के राज्य में पंजीकृत होने के लिए यहाँ क्लिक करे ⇓


  • Arunachal Pradesh

  • Assam

  • Chandigarh

  • Chattisgarh »

  • Delhi

  • Goa

  • Gujarat

  • Haryana

  • Himachal Pradesh

  • Jammu & Kashmir

  • Jharkhand

  • Karnataka

  • Kerala

  • Laddakh

  • Madhya Pradesh

  • Maharashtra

  • Odisha

  • Punjab

  • Rajashtan

  • Tamilnadu  » Link1

  • Tamilnadu  »  Link2

  • Telangana

  • Uttar Pradesh

  • Uttrakhand »  Link 1

  • Uttrakhand »   Link2

  • West Benga

  • 1 जून से मुंबई महाराष्ट्र से बिहार की ओर आने वाली ट्रेनों की सूची





Fill Up Registration Form

बिहार राज्य में फंसे हुए लौटने के इच्छुक अन्य राज्यों के लोगों के पंजीकरण हेतु लिंक

Click Here
Official WebsiteClick Here

 


FAQ BIHAR PRAVASI MAJDUR बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन


Q 1. बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?


बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन अभी ऑनलाइन नहीं किया गया है इसके लिए आप जिसे भी राज्य में फंसे हुए हैं वहां बिहार सरकार के द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारी से संपर्क करना होगा । नोडल अधिकारी से किस प्रकार संपर्क करना है और नोडल अधिकारी का नंबर क्या है इसकी जानकारी हमने इस पोस्ट के ऊपर में आपको दी है ।


Q 2. बिहार वापसी के लिए ट्रेन टिकट कैसे बुक करें ?


बिहार वापसी के लिए आपको फिलहाल कोई ट्रेन टिकट बुक करने की जरूरत नहीं है बस बिहार वापसी के लिए आपको अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करना है और नोडल अधिकारी आपसे जानकारी लेगा और आपका बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन कर देगा । आप जिस राज्य में फंसे हैं उस राज्य से बिहार के लिए जब ट्रेन चलाई जाएगी उस ट्रेन की जानकारी आपको नोडल अधिकारी के द्वारा मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा साथ ही स्टेशन पहुंचने के बाद आपको टिकट भी नोडल अधिकारी के द्वारा प्रदान किया जाएगा ।


Q 3. बिहार वापसी ट्रेन टिकट के लिए पैसे भी देने होंगे ?


जिस राज्य में फंसे हुए थे, उनको वहाँ से यहां तक आने में जितना भी पैसा लगा है, चाहे रेल का भाड़ा हो या अन्य प्रकार से कोई उनका पैसा लगा हो,


Q 4. क्या बिहार वापसी के फौरन बाद गांव में प्रवेश मिल जाएगा ?


नहीं अगर आप बिहार प्रवासी मजदूर हैं और बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन के बाद आप बिहार चले भी जाते हैं तो आपको अपने गांव में फौरन प्रवेश नहीं मिल पाएगा । गांव की सीमा पर जाने के बाद आपको 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा , इस 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन को पूरा करने के बाद ही आप अपने घर लौट पाओगे ।


Q 5. 21  दिनों के क्वॉरेंटाइन में आपको सभी सुविधा कहां से मिलेगी ?


जब आप बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन के बाद बिहार की ओर लौटते हैं तो आपको अपनी गांव के सीमा रेखा पर 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाता है इस अवधि में आपकी जितनी भी जरूरत होती है या जो भी सुविधाओं की आवश्यकता होती है सभी गांव के मुखिया के द्वारा पूरी की जाएगी ।


नोट :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी जानकारी प्राप्त की इस आर्टिकल को बिहार के बाहर फंसे सभी मजदूरों के पास भेज दें ताकि समय रहते वह अपने घर लौट सके ।


 


FAQ BIHAR PRAVASI MAJDUR बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन




बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?


बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन अभी ऑनलाइन नहीं किया गया है इसके लिए आप जिसे भी राज्य में फंसे हुए हैं वहां बिहार सरकार के द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारी से संपर्क करना होगा । नोडल अधिकारी से किस प्रकार संपर्क करना है और नोडल अधिकारी का नंबर क्या है इसकी जानकारी हमने इस पोस्ट के ऊपर में आपको दी है ।




बिहार वापसी के लिए ट्रेन टिकट कैसे बुक करें ?


बिहार वापसी के लिए आपको फिलहाल कोई ट्रेन टिकट बुक करने की जरूरत नहीं है बस बिहार वापसी के लिए आपको अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करना है और नोडल अधिकारी आपसे जानकारी लेगा और आपका बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन कर देगा । आप जिस राज्य में फंसे हैं उस राज्य से बिहार के लिए जब ट्रेन चलाई जाएगी उस ट्रेन की जानकारी आपको नोडल अधिकारी के द्वारा मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा साथ ही स्टेशन पहुंचने के बाद आपको टिकट भी नोडल अधिकारी के द्वारा प्रदान किया जाएगा ।




बिहार वापसी ट्रेन टिकट के लिए पैसे भी देने होंगे ?


प्रवासी मजदूर वापसी को बिहार वापसी के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा यह राज्य सरकार के द्वारा पूरी तरह से मुफ्त रहेगी ।




क्या बिहार वापसी के फौरन बाद गांव में प्रवेश मिल जाएगा ?


नहीं अगर आप बिहार प्रवासी मजदूर हैं और बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन के बाद आप बिहार चले भी जाते हैं तो आपको अपने गांव में फौरन प्रवेश नहीं मिल पाएगा । गांव की सीमा पर जाने के बाद आपको 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा , इस 21 दिनों के क्वॉरेंटाइन को पूरा करने के बाद ही आप अपने घर लौट पाओगे ।




21  दिनों के क्वॉरेंटाइन में आपको सभी सुविधा कहां से मिलेगी ?


जब आप बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन के बाद बिहार की ओर लौटते हैं तो आपको अपनी गांव के सीमा रेखा पर 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाता है इस अवधि में आपकी जितनी भी जरूरत होती है या जो भी सुविधाओं की आवश्यकता होती है सभी गांव के मुखिया के द्वारा पूरी की जाएगी ।




The post Bihar Pravasi Registration Form – बिहार Pravasi Help Line No. – Online Form appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.